Dard Bhari Shayari
You can choose all the types of Dard Bhari Shayari according to your mood and share them wherever you want. There is a reason for getting upset. disagreement with your girlfriend or boyfriend. And the best way to relieve these heartaches is to read Dard Bhari Shayari (poetry)and sad SMS. You can find a huge number of sad shayari in Hindi with images on this page. Today we have a large collection of Sad Shayari with images for you.

दर्द भी दूसरे लोग के ही दिए हुए होते है
फिर भी…
हम ये दर्द किसी दूसरे से बांट नही सकते 🥀
लेकिन ……
अपनी खुशी दूसरे में हंसकर बांट आते है
.
.
( दुख – दर्द दूसरे से खुद के लिए लेना और
खुद की खुशी दुसरो को देना )

आपको तोड़ने वाले या
आपके होशलो को तोड़ने वाले हजारों मिलेंगे ……..
पर आपको सिमेटने वाला इंसान एक ही मिलेगा ,
वो आप खुद हो ….

हर एक लड़की को …
जो सुंदर हो या ना हो पर
उन्हें सशक्त जरूर होना चाहिए
बाहरी सुंदरता वाले इंसान को
हर कोई कैद में रखना चाहता है
वो कोई इंसान हो या कोई पछी
जानवर कोई भी ……………❤️

प्यार करने वाला एक बार गया तो वो
दुबारा आपके पास आ सकता है लेकिन
वो पहले जैसा ना प्यार दे पाएगा
और नाही प्यार पा पाएगा _______❤️

ज़िंदगी तुम्हारे साथ खेल रही तो उसे खेलने दो
क्योंकि ज़िंदगी भी उन्ही लोगो के साथ खेलती है
जिन खिलाड़ी का आत्मबल मजबूत होता है ..
ध्यान रहे

शायद कुछ पलों के बाद सुकून हो ….
लोग ये सोचकर कितने पलों को जी लेते है ..
लेकिन सुकून हमेशा अंत में ही मिलता है ..
जिसके बाद फिर न हम रहते है
और न वो सुकून वाले पल ……🌸

कोई भी इंसान अकेले रहना नही चाहता
शायद वो इसलिए मोहब्बत कर बैठता हैऔर फिर क्या ………..
वो इस लायक भी नहीं रहता की वो खुद के भी साथ रहे
फिर वही इंसान ताउम्र अकेला होता है

थोड़ी – सी मुसीबतें क्या आई
लोग खुद को मारने तक को तैयार हो जाते है
अब उन कायरों को कौन समझाए
ये मुसीबतें तो उन्हें ज़िंदगी जीने के लिए
तैयार कर रही है

जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते है
पर उन्हें ये पता नही होता वो अपने
साथ किसी की पूरी दुनिया ले लेकर
जा रहे है ……………….…………🥀

आजकल ये दुख – दर्द सबके हिस्से में होता है
कोई अपने दर्द को लिख कर शांति चाहता है
तो कोई उसके लिखे दर्द को पढ़ कर अपने
दर्द को फिर से महसूस करता है …..🥀🕊️

लोग उम्र भर अकेले रहने और भटकने से डरते है
इसलिए वो इस संसार के पाखंडी लोगो के साथ बंधन बनाते है ….
और वो ये भूल जाते है ….
हम क्या है ……..?
क्यों आए है ……?
क्या करना है …..?
और
क्या कर सकते है ..?
जबतक अकेले होकर खुद को नही पहचानोगे
खुद के लिए काम नहीं करोगे ….
तब ये मनुष्य तन में आना ही व्यर्थ है … ❤️
We hope that you liked this “Dard Bhari Shayari” post. If you liked this post then don’t forget to share them with your Friends and brothers. And do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, Tumblr, and more social handles. If you want more Shayari then you can easily find them in the category section. You can always welcome to our site for this type of awesome shayaries.