Diwali Shayari | Diwali ki Shayari | Happy Diwali Shayari | Diwali Shayari in Hindi | Diwali par Shayari | Diwali Shayari Status | Diwali Wishes in Hindi Shayari
Diwali Shayari in Hindi:- दिवाली हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है और इसे 24 अक्टूबर को भारत में काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा . ऐसे में दीपावली के दिन हम सभी लोग अपने दोस्तों को WhatsApp, Instagram, Facebook के माध्यम से दिवाली के बेहतरीन शायरी भेजते हैं अगर आप भी अपने दोस्तों को Deepawali Shayari भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप किस प्रकार के शायरी अपने दोस्तों को भेजें तो, हम इस पोस्ट में आपको Happy Diwali Shayari के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं अगर आप उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए क्योंकि हम आपके सामने बेहतरीन Diwali ki Shayari प्रस्तुत करेंगे चलिए जानते:-

दिवाली पर हिंदी शायरी
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम
घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए !
लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई
पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !
दीवाली मुबारक हो !
सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनो का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई !
आई आई दिवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ आप
सबको दिवाली की बधाई

Diwali shayari in Hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत
तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको
गले लगाना ईद हो या दिवाली बस
खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली
दीप जलते जगमगाते रहे हम
आपको आप हमे याद आते रहे जब
तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप
यूँ ही दीये की तरह मुस्कुराते रहे !
आए अमावस्या की सुहानी
रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपो के साथ धरती
पर चमकते सितारो की बारात

Diwali par shayari
दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना !
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है…

दीपावली पर शायरी हिंदी में
दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सूरत की बरसात करें यह दिवाली, आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशनी भी होगी होंगे चिराग भी,
आवाज भी होगी होंगे साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई ना उसकी आहट,
बहुत सुनी हो गया दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत
तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली की शुभकामनाएँ..
साफ़ शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं
लक्ष्मी जी के आगमन को द्वार सजा रहे हैं,
आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी
उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे हैं।
खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा
और गम सदा जिंदगी से दूर रहें,
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे।
“दिवाली की शुभकामनाएँ

Diwali Par Shayari in Hindi
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
आप सभी को दिवाली मुबारक
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा

Diwali Shayari
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको।
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
आई आई दिवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ आप
सबको दिवाली की बधाई!

Best Diwali Shayari Hindi me
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ.
पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको.दीवाली मुबारक हो.
दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
एक दिया गणेश जी के नाम का,एक दिया
लक्ष्मी जी के नाम का,एक दिया मेरी इस
शुभकामना का सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,सबको
गले लगाना, सबको गले लगाना
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

Happy deepawali Shayari
लो फिर से आ गई दिवाली, मन में उठी उमंग निराली
खुशियों से भरी है दिवाली, दिल से कहो हैप्पी दिवाली
कहीं बताशे, कहीं मिठाई, खील खिलौने मम्मी लाई
दादी जी खिलाती मिठाई, धूमधाम से दिवाली मनाई
हैप्पी दिवाली शायरी/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
भूमि पर छुटे अनार-फव्वारे, नभ में उड़ते राकेट प्यारे
पड़े बमों की धांय सुनाई, जगमग करती दिवाली आई
दीवाली का त्योहार आया, जीवन में खुशियां लाया
जीवन में दीयों की रौशनी लाया, दीवाली का त्योहार आया
हैप्पी दिवाली शायरी/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली है दीपों का त्योहार, पठाखे फोड़कर न करें बेकार
पाठकों से प्रदुषण है फैलता, दिवाली पर गले लगकर करें
प्यार हैप्पी दिवाली मैसेज/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
जगमग रात दिवाली है, खुशियों वाली रात सुहानी है
माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, हैप्पी दीवाली मनाते हैं
हैप्पी दिवाली कोट्स/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली
हैप्पी दिवाली एसएमएस/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली रोशनी और खुशी का त्योहार है,
आओ हम भगवान राम का रंगोली से स्वागत करें
हैप्पी दिवाली स्टेटस/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपों की है दीप दिवाली, खुशियों की है रात दिवाली
जगमग है दीप जले दिवाली, मस्ती का त्यौहार है दिवाली
हैप्पी दिवाली स्टेटस/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली के मौसम की सुंदरता, घर को खुशियों
दिवाली आपको वह सब प्रदान करें जो आपको खुशी है देता
हैप्पी दिवाली स्टेटस/दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली पर हिंदी शायरियां
चारो और दिया और मोमबत्तीजलाओ
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ
आज की रात फटाके जलाओ
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ
दीपक की रौशनी, पटाखों कीआवाज
सूरज की किरणे खुशियों कीबोछार
चन्दन की खुशबु अपनों काप्यार
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
इस दिवाली में यही कामना है कि..
सफलता आपके कदम चूमे..
और खुशी आपके आसपास हो..
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
सोचा किसी आपने से बात करे आपने किसी खास को याद करे
किया जो फेसला शुभ-कामना देने का दिल ने कहा क्यो ना आप से शरुआत करे
प्यार के जुगनू जले प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले प्यार की हो पंखुड़िया

Diwali par Shayari Hindi Me
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।
दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं
रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो,
दुआ है रब से आपके घर में,
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार।
शुभ दीपावली!!