बाप्पा आपके वर्तमान सपने को भविष्य की वास्तविकता में बदल सकते हैं ..II
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं..

प्रार्थना करें, विश्वास करें,प्रतीक्षा करें और गणेश जी पर विश्वास करें..II
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

यदी उद्देश्य सही हो तो,
भगवान् भाग्य से अधिक देते है..IIगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्त तो बहुत है,
जो बिना बोले मेरी बात समझ ले वो सिर्फ बाप्पा आप हो..IIगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
लकीरे मेरी बहुत खास है,
तभी तो बाप्पा मेरे साथ है..IIगणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
लकीरे मेरी बहुत खास है,
तभी तो बाप्पा मेरे साथ है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
जब आप बाप्पा पर भरोसा करते हो,
तो सब कुछ संभव है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरे बाप्पा की एक खास बात है,
ख़ुशी हो या गम वो हमेशा मेरे साथ है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गिराने वाले लाख है,
लेकिन थामने वाले सिर्फ मेरे बाप्पा है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी भक्ति एक वरदान है,
जिसने पाया वो धनवान है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हम बाप्पा को मतलब से नहीं,
मोहोब्बत से याद करते है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आभास होता है बाप्पा,
हमेशा आपके साथ होने कागणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
बप्पा हमेशा आपके साथ हैं, इसलिए अकेला महसूस न करें |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन में कुछ भी गलत नहीं हो सकता,
क्योंकि गणपति हमेशा हमारे ऊपर होते हैं |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान गणेश जी के आशीर्वाद के बिना,
हम अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकते|गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दर्द का समय हो या सुख का सवेरा,
सब कुछ मंजूर है अगर साथ हो बाप्पा तेरा|
आप मेरा वो पल हो बाप्पा,
जिस पल का मुझे हमेशा इंतज़ार रहता है|
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
एक तेरा ही है बाप्पा,
बाकी सब तो नाम के साथी है |गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
अब नही कोई सवाल मेरा,
मेरे बाप्पा रखेंगे ख्याल मेरा |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमसे सुरु है हर सुबह मेरा बाप्पा,
कैसे कह दू मेरा दिन खराब है |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीत का तो पता नहीं ,
पर मेरे बाप्पा बैठे है हारने नहीं देंगे |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
जरूरत नहीं किसी की जब सहारा तुम हो,
बाप्पा क्या करूँ ज़माने का जब हमारा तू हो |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
उमीद का दरिया हो सब्र का बांध हो,
हर मज़िल मिल जाएगी अगर बाप्पा साथ हो |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे समझा नहीं कोई तेरे बिना
मेरा कोई नही बाप्पा तेरे बिना
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
एक आस तुम्हारा है , विश्वास तुम्हारा ,
अब तुम्हारे सिवा बाप्पा कोइन हमारा है |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
बस आप साथ रहना बाप्पा,
रोती आँखों से भी मुस्कुरा लेंगे |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो खुशियों का जाम हो जाये ,
लेके बाप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाये |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हिम्मत मत हारो, भगवान गणेश आपकी मौन प्रार्थना को सुन रहे है|गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी
लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड,
और आपके जीवन का हर पल
इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
पग में उनके फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको उनसे मिले
कभी न हो दुखों से सामना,
स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप पर अपनों का प्यार बरसे
गणेश जी से बस यही दुआ है
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के
द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Also Read:-
- Trending Attitude Shayari For Boys in Hindi – ऐटिटूड शायरी
- Gulzar Shayari – Ishq Me Tere Ham Tut Rahe Hain
- Latest Mirza Ghalib Shayari in Hindi – Mirza Ghalib Shayari
We hope that you liked this “Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi“post. If you liked this post then don’t forget to share them with your Friends and brothers. And do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, Tumblr, and more social handles. If you want more Shayari then you can easily find them in the category section. You can always welcome to our site for this type of awesome shayaries.