Hindi Shayari on Life:- Are you searching for 2 Line Shayari on Life in Hindi for Reading in Hindi? So, this is the right place to read deep shayari on life for shayri lovers. Here, you can easily read and copy awesome 4 line shayari on life in hindi with Images.In today’s post, we will read more than shayari life love. In this page you will find a lot of sad shayari in hindi, which you will love to read. So if you like this shayari blog then please share it on your social media. On our website Hindishayri.in you will get to read a lot of poetry which you can read for free.
आज हम आपके लिए happy life shayari in hindi लेके आये है दोस्तों आप भी अगर शायरी पढ़ना पसंद करते है तो अपने एक व्यक्ति का नाम ज़रूर सुना होगा या उनकी शायरी कभी न कभी पड़ी ज़रूर पड़ी होगी वह व्यक्ति अपनी शायरी से सभी का दिल जीत लिया करता था।
In this post, we have shared lots of emotional shayari in hindi on life for you with images. You can easily read and copy all love Shayari with a selection. We hope that you will like this post very much.

हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा
जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था
अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा
जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ II
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये
तुम तो दवा के बादशाह थे ऐ लुकमान हकीम
हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया
डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए
हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए
मत छोड़ना मेरे हाथ तुम ज़िन्दगी में कभी
का मैं ज़िंदा हूँ तुम्हारे साथ ही रहने दो
में तभा हूँ तेरे पियार में तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है
पल भर तेरे साथ में जो सुकून मिला था
काश वो पल मेरी लाइफ का आखरी पल होता
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर
अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ और मिला कुछ
बात सिर्फ इतनी सी है लाइफ की राहों में
साथ चलने वालो को हमसफर नहीं कहते
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं
ए ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे भी बड़े हैं
काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते है
हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है
जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ
हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ
मिटटी के गुलको की कोई उम्र नहीं होती
ये मरीजें इश्क का हाल है के ये ज़िन्दगी भी बेहाल है
कभी दर्द है तो दावा नहीं जो वादा मिली तो सिफ़ा नहीं
लिखने वाले ने किया खूब लिखा है
ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो महेसूस होती है
तुमको जब बोझ लगने लगे साथ तो बता देना
हम चुपचाप लाइफ से मुकर जायेंगे
काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते है
हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है
जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ
हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है
हादसों की मार से टूटे अगर जिंदा रहा
जिंदगी जो तूने जख्म दिए वो गहरा ना था
ऐ ज़िन्दगी जितनी मर्जी है तक़लीफ़िया बढ़ा
वादा है तुझसे मै उसे हंस के गुजार दूंगा
इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये
तुम तो दवा के बादशाह थे ऐ लुकमान हकीम
हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया
डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता
सोचा था प्यार बदल देगा मेरी लाइफ
पर इसने तो लाइफ को बर्बाद ही कर दिया
चुप चाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये लाइफ
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है
एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना
तुमने ये कैसे सोचा की हम लाइफ गुजार देंगे
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ लाइफ तुझे सवारने की कोशिश में
अब बस ये जो कुछलोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी लाइफ
इंतज़ार सुबह का नहीं किसी के लौट आने का है
हमें उम्मीद है कि आपको यह “Life Shayari ! लाइफ शायरी ! Shayari On Life In Hindi” पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और भाइयों के साथ शेयर करना न भूलें। और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टम्बलर और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें। यदि आप और अधिक शायरी चाहते हैं तो आप उन्हें श्रेणी अनुभाग में आसानी से पा सकते हैं। इस प्रकार की शायरी के लिए आपका हमेशा हमारी साइट पर स्वागत हैं।