Rakshabandhan Special Shayari in Hindi:- Are you searching for Rakshabandhan Special Shayari for Brothers and Sisters in Hindi? So, this is the right place to read Rakhi Shayari in Hindi for Bhai Bahen. Here, you can easily read and copy awesome Rakhi Shayari with Images.In today’s post, we will read more than 50 Rakshabandhan special shayari. In this page you will find a lot of Rakshabandhan Special Shayri in Hindi, which you will love to read. So if you like this shayari blog then please share it. On our website Hindishayri.in you will get to read a lot of poetry which you can read for free. The festival of Raksha Bandhan is special for every brother and sister. People eagerly wait for this day. Sisters do tilak to their brother, perform aarti and tie rakhi. At the same time, the brother promises to protect the sister. The festival of Rakshabandhan is a symbol of the undying love of brother and sister. There is little love, little squabbles in this relationship, but a brother and sister are each other’s best friends. Do something different and special this Rakhi and send the best wishes of Raksha Bandhan through these messages, messages, quotes, shayari, poems.
In this post, we have shared lots of 50+ Rakshabandhan Special Shayari for Sisters and brothers with images. You can easily read and copy all Shayari with a simple and easy copy button. We hope that you will like this post very much.
Also read: Friendship Shayari in Hindi

साथ पले और साथ पढ़े हैं, ख़ूब मिला बचपन में प्यार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
खुश किस्मत होती है वो बहन.. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना.. तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
चावल की खुशबु और केसर का सिंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेसुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा !! रक्षाबंधन की बधाई
आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड—-
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है—
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
|| शुभ राखी ||
बहना ने भाई की कलाई से.. प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से… संसार बांधा है, रेशम की डोरी से.. खुशियों के भण्डार बाँधा है… !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
Rakshabandhan Special Shayari for Sisters and brothers
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में !! रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना

रिश्ता हम भाई बहन का.. कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसना, यह रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा !! हैप्पी रक्षाबंधन
आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक !
अब हर भाई के हाथ पे होगा
रंग-बिरंगे रेशम का तार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी।
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह… ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार.. राखी पर दो यही अशीष… सदा खिला रहे तुम्हारा संसार.. रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया, गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया ! Happy Rakhi
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं !! HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने आया ये राखी का त्यौहार।। – रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये!
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
चन्दन की डोरी, सावन के झूले, ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना, गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना, आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना, सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..!
To my extremely lovable (but कंजूस ) brother…
Just kidding as always.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Rakshabandhan Special Shayari in Hindi with Images
तू मेरे सिर का ताज है, तेरे संग जीवन भर रहना है, भाई का बहन से यही कहना है। हैप्पी रक्षाबंधन
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार!
HAPPY RAKSHA BANDHAN !!
हन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार… रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
दुआ मैं रब से मांगती हु, और पूरी करता है भाई, यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो, भाईयों की कलाईयो को बहनो का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी में आप सब को राखी का पावन पवित्र त्यौहार मुबारक हो… हैप्पी राखी…
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस भाई की आज, की तुम सदा खुश रहो..!! भाई की तरफ से एक बहन को -राखी की हार्दिक शुभकामनाएं !
सब से अलग भैया है मेरा,
सब से प्यारा भैया है मेरा,
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भैया है मेरा.
हैप्पी रक्षा बंधन भैया
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो, इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भैया

ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते होते है बड़े प्यारे,
जैसे हमारा रिश्ता है भाई.
तेरी खुशियों में मेरी ख़ुशी है
और तेरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ समाई
हैप्पी रक्षा बंधन
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है, रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन.. –रक्षाबंधन की शुभकामनायें..
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी –रक्षाबंधन की शुभकामनायें
We hope that you liked this “Rakshabandhan Special Shayari in Hindi” post. If you liked this post then don’t forget to share them with your Sisters and brothers. And do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, Tumblr, and more social handles. If you want more Shayari then you can easily find them in the category section. You can always welcome to our site for this type of awesome shayaries.