हम आपके लिए आज के आर्टिकल में Romantic Shayari in Hindi लेकर आए हैं। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उन्हें अपने दिल की प्रेम भावना बताना चाहते हैं तो आप हमारी दी हुई Romantic Poetry with Images उनके साथ शेयर कर सकते हैं। आप उनके साथ ये Romantic Love Shayri किसी भी सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Twitter, फेसबुक (Facebook) या फिर किसी अन्य पर साझा कर सकते हैं। हमने यहाँ पर हर तरह की शायरी दी हैं फिर चाहे आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड को भेजना चाहते हैं। इसके अलावा हमने वाइफ (Wife), Husband, हर किसी के लिए बेहद ख़ास कलेक्शन तैयार किया हैं।
रोमांस प्रेम में एक तरह से भूखे के लिए खाने का काम करता हैं। इसीलिए हमे कभी भी अपने पार्टनर के सामने प्यार का इज़हार करते हुए कतराना या शरमाना नहीं चाहिए। प्यार का इज़हार करने के लिए कोई ख़ास समय या पल नहीं होता हैं, बस ज आपका दिल चाहे और आपको कोई वजह मिल जाये तभी अपने पार्टनर को बता देना चाहिए कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं। इस तरह आपके रिश्ते में प्रेम बना रहेगा और प्यार की मिठास भी बनी रहेगी। कुछ लोग सोचते हैं कि रोमांटिक भी किसी ख़ास मौके पर ही हुआ जाता हैं।
लेकिन दोस्तों, ऐसा कुछ नहीं हैं। आप जितनी बार अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास Love Shayri से कराएँगे वो आपसे उतनी बार खुश होगे। प्यार एक ऐसा एहसास हैं जो महँगे तोहफे या फिर कुछ ख़ास करके ही नहीं जताया जाता हैं। आप अपने पार्टनर को कुछ प्यार से बोलकर बताएंगे तो उसमे भी आप उन्हें इस बात का एहसास करवा सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। कुछ लोग इतने शर्मीले होते हैं कि उन्हें समझ ही नही आता हैं कि आखिर वो अपने पार्टनर से ऐसा क्या बोले जिससे उनके पार्टनर उनसे खुश हो जाये और आधिक प्रेम भी करने लगे। ऐसा तभी होता हैं जब या तो आप हिचकिचाते हैं या फिर बहुत शर्माते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता हैं और आपके पास भी शब्दों की कमी हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में दिए हुए Hindi Romantic Shayari की मदद ले सकते हैं। कुछ लोगो का मिजाज़ इतना शायराना होता हैं कि उन्हें अपने प्यार का इज़हार केवल Romantic Poetry भेजकर या अपने पार्टनर को पढ़कर सुनाने में ही करना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी ऐसे ही हैं तो हमारा आज का आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाला हैं। इसीलिए चलिए, शुरू करते हैं!!!
#तेरे #खामोश #होंठों
पर #मोहब्बत #गुनगुनाती
है
#तू #मेराहै #मैं #तेरा हूँ #बस #यही #आवाज़ #आती
है |
#Tere #khaamosh #honthon
par
#mohabbat #gungunatihai
#Tu #merahai #main #tera hoon
#bas #yehi #awaaz #aatihai.
#जी #चाहे
कि #दुनिया की #हर #एक #फ़िक्र #भुला
कर
#दिलकी #बातें #सुनाऊं #तुझे #मैं #पास #बिठा
कर |
#Ji #chaahe
ki #duniya ki
#har #ek #fikr #bhulakar
#Dilki #baatein #sunaun
#tujhe #main #paas #bithakar.
#ये #तो #नहीं कि #तुम
सा #जहाँ
में #हसीन #नहीं
#इस #दिलका #क्या #करूँ #ये #बहलता #कहीं
नहीं |
#Yeh #toh #nahi ki #tum
sa
#jahanmein #haseen #nahi
#Iss #dilka #kya #karoon
#yeh #behelta #kahinnahi.
#मेरी #निगाह-ए-शौक
भी #कुछ #कम
नहीं #मगर
#फिरभी #तेरा #शबाब तेरा
#ही #शबाब #है |
#Meri #nigaah-e-shauk
bhi
#kuch #kamnahi #magar
#Phirbhi #tera #shabaab
tera#hi #shabaab #hai.
#बारिश
की #तरह #कोई #बरसता #रहे #मुझ
पर
#मिट्टीकी #तरह #मैं
भी #मेहेकती #चली #जाऊं |
#Baarish
ki #tarah
#koi #barsaat #rahe #mujhpar
#Mittiki #tarah
#mainbhi #mehekti #chali #jaaun.
#हक़ीक़त
ना #सही
तुम #ख़्वाब #बनकर #मिलाकरो
#भटके #मुसाफिरको
#चांदनी #रात #बनकरमिला #करो |
#Haqeeqat
na #sahi
tum #khwaab #bankar #milakaro
#Bhatke #musaafirko
#chaandni #raat #bankarmila #karo.
#हमारे #इश्क़
को #यूं
न #आज़माओ #सनम
#पत्थरोंको #भी #धड़कना #सिखा #देते
है #हम |
#Humare #ishq
ko
#yunna #aazmaao #sanam
#Pattharonko #bhi
#dhadkana #sikha #detehai #hum.
#अगर #मिलती
मुझे
#दो #दिनकी #बादशाही
#तो #मेरी #रियासतमें
#तेरी #तस्वीरके #सिक्के #चलते |
#Agar #milti
mujhe
#do #dinki #baadshaahi
#Toh #meri #riyaasatmein
#teri #tasveerke #sikke #chalte.
#रूबरू #मिलने
का #मौका #मिलता #नहीं
है #रोज़
#इसलिए #लफ्ज़ोंसे #तुमको #छू
लिया #मैंने |
#Rubaru #milne
ka #mauka
#milta #nahihai #roz
#Isliye #lafzonse #tumko
#chooliya #maine.
तेरे #रुखसार #पर #ढले
है #मेरी #शाम
के #क़िस्से
#खामोशी से #माँगीहुई #मोहब्बत
की #दुआ हो #तुम |
Tere #rukhsaar #par #dhale
hai
#meri #shaamke #qisse
#Khaamoshi se #maangihui
#mohabbatki #dua ho #tum.