Hey guys, how are you? Whenever we feel sad and want to express our sadness, Sad Shayari 😭 is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we have a large collection of Sad Shayari in Hindi with images on this sad shayari page.
You can choose all the types of Sad Shayari according to your mood and share them wherever you want. There is a reason for getting upset. disagreement with your girlfriend or boyfriend. And the best way to relieve these heartaches is to read Sad Shayari (poetry)and sad SMS. You can find a huge number of sad shayari in Hindi with images on this page. Today we have a large collection of Sad Shayari with images for you.
Sad Shayari in Hindi | 1000+ सैड शायरी हिंदी में
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तोह किसी करू,
यहाँ तोह हर कोई मुझे अभी तेरा समझता है|
तेरा ख्याल दिल से मिटाए नहीं
अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नही अभी|
सबका दिल रखते रखते,
मेरा ही दिल टूट गया|
वो कहता है……मजबूरिया है बहुत,
साफ़ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नही कहता|
याद है मुझे मेरी गलती एक तोह मोहोब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे क्र ली, तीसरी बेपनाह कर ली|
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते है कुछ,
रिश्ते, कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता|
चलो अब जाने भी दो क्या करोगी दास्ताँ सुन कर,
खामोशी तुम समझोगी नहीं, और बयां हमसे होगा नही|
दूसरों की खुशियों के लिए मैंने अपनी खुशी नहीं देखी,
फिर भी लोग हमे ही गलत कहते है|
उम्रकैद की तरह होते है कुछ रिश्ते जहा,
जमानत दे कर भी रिहाई मुमकिन नही है|
दिल की उम्मीदों का हौसला तोह देखो,
इंतज़ार उसका जिसको एहसास तक नहीं|
जो शख्स इतना प्यार करने के बाद भी तुम्हारा नहीं हुआ,
यकीन मानो वो कभी किसी का नही हो सकता|
Sad Shayari in Hindi | 1000+ Sad Shayari in Hindi
बहुत करीब से अनजान बन कर गुज़रा है वो,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी|
बहित शोक था मुझे सबको खुश रखने का,
होश तब आया,
जब खुद को जरूरत के वक़्क़त अकेला पाया|
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी की पुराणी किताबों को,
जो थी अब वो मैं रही नही, जो हु वो अब किसी को पता नहीं है|
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी की उलझनों से,
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की|
तुम्हारी और मेरी रात में फर्क बस इतना है,
तुम्हारी सो कर गुज़रती है और हमारी रो कर|
रिश्ते खत्म होने की एक वजह यह भी है,
लोग टूटना पसंद करते है मगर झुकना नहीं|
कमी तेरी आज फिर खटक गई,
ज़िन्दगी फिर काश पर अटक गई|
अधूरे चाँद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तोह करता होगा|
रिश्ते में जब झूठ बोलने की शुरुवात हो,
तब समझ लो रिश्ते का अंत नज़दीक है|
कई बार मेरा दिल यह सोच कर रो देता है,
की मुझे ऐसा क्या पाना था की मैंने खुद को खो दिया|
मेरी ज़िन्दगी मुझे ऐसे मोड़ पे ला कर खड़ा कर चुकी है,
की मजबूरी है जीने की और चाहत है मरने की|
कभी समझोता किया,
तो कभी हास् कर ख्वाहिशो को मर गये|
रिश्तों को बचाते बचाते,
खुद से ही हार गए|
कभी लड़ झगड़ कर एक दूसरे से, खुद से, नाराज रहते है,
उसको कह दिया मैसजे मत करना कभी,
और खुद इंतज़ार में रहते है|
ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां, मजबूरियां, तन्हाईयाँ|
Breakup Sad Shayari in Hindi 2022

कभी सोचा नही था की,
इतनी जल्दी रिश्ता खत्म होगा,
मिले तोह कुछ ऐसे थे जैसे,
की सदियों तक साथ निभाओगे……|
हर भूल तेरी माफ़ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है की, मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बन कर सिला दिया…..|
खामोशियाँ भी देखी है मैंने, और गहरी उदासियाँ भी,
इन शामो के मुकद्दर में आज तक तन्हाईयाँ बहुत है|
साथ माँगा मिला नही,
खुशियां मांगी मिली नहीं|
प्यार माँगा किस्मत में था नहीं,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया…..|
कभी उसे पढ़ा, कभी उसे याद किया,
यह ज़िन्दगी तू देख कैसे एक प्यार की खातिर खुद को बर्बाद किया…..|
सोचा था हर दर्द बताएंगे,
तुमसे मिलकर…..
तुमने तोह इतना भी न पूछा की,
तुम खामोश क्यों हो…..
सिर्फ तुम्हे चाहा,
तुमसे कुछ चाहे बिना…..|
Sad Shayari in Hindi
मोहोब्बत की है तुमसे, बेफिक्र रहो…..नाराजगी हो सकती है….नफ़रत नही|
तुम्हे पा लेता तोह किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तोह यकीनन कहानी लम्बी चलेगी…..|
हो सके तो मुझसे दूर ही रहना,
टूटी हो, कभी चुभ न जाऊ…..|
तकलीफ भी मिटी नहीं, दर्द भी रह गया,
पता नही आंसुओ के साथ क्या क्या बह गया…..|
लफ्ज….अल्फाज….कागज….या किताब,
कहा रखे हम यादों का हिसाब|
तुझे भूल जाना तो मुमकिन नही है,
मगर भूल जाने को जी चाहता है|
उठाते है जब यह हाथ दुआ को,
रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है|
तुम हमें भूल भी दो तोह क्या,
हम तोह तुम्हे हर पल याद करते है….|
ज़िन्दगी तो सबके पास है,
पर हर कोई ज़िन्दा थोड़ी है|
एक तरफा प्यार, बिना पहिये के कार चलाने जैसे है….वो आपको कहि ले कर नही जायेगा…..|
वादों की तरह इश्क़ भी आधा रहा,
मुलाकाते कम रही, और इंतज़ार ज्यादा रहा|
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन,
वक़्त हमारे साथ बेवफा हो गया….
कुछ तोह हमारा नसीब बुरा था,
कुछ लोगो का हमसे मन भर गया…..|
बहुत अजीब है मेरा यह एक तरफ़ा प्यार,
यह न तो मेरा होता न ही मुझे किसी और का होने देता|
यह दिल भी उसी पर मरता है……
जो हमारी कदर नहीं करता…..|
Hindi Sad Shayari 2022 | 1000+ सैड शायरी हिंदी में

आँखों के परदे भी नम हो गए,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए,
पता नहीं गलती किसकी है
वक़्त बुरा है या बुरे हम हो गये है…..
बहुत लड़ी मैं तुमसे….
पर तुम्हारी यादों से हार गई|
वो पत्थर कहा मिलेगा दोस्तों….
जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते है|
रात खामोशी से चुपचाप है,
पर तेरी यादों का शोर बेहिसाब है…..|
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आँखे चाहती है,
जब भी मैं तुझे सोचती हू तोह यह भर आती है|
जब मिलती ही नही……
तो मोहोब्बत होती क्यों है|
यु मुझको लगता रहेगा मुझे जरूरत है,
तू मुझको खुल कर बता दे की मैं जरुरी नही|
हमे कोई न पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे थे…..कुछ अंधेरों में थे|
खुदखुशी की हिम्मत नहीं है मुझ में,
बस दुआ है कोई हादसा हो जाये.|
Sad Shayari in Hindi 2022 | 1000+ सैड शायरी हिंदी में
खरीद सकते उन्हें तोह अपनी ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते…..,
पर अफ़सोस कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है……|
गवाही न माँग मुझसे की मैं मोहोब्बत में कितना चाहती हु,
अरे वो खुदा भी परेशान है मुझसे, की हर दुआ में मैं तुझे ही क्यों मांगती हु……|
दूर रहना था जब उसको हमसे….,
मेरे नज़दीक वो आया ही क्यों….
बहुत तकलीफ देते है वो जख्म,
जो बिना कुसूर के मिले हो….|
जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे है……|
कैसे बुरा कह दू तेरी बेवफ़ाई को,
यही तोह है जिसने मुझे मसहूर किया है……|
जिसकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू आ जाते है|
अब कहना ही छोड़ दिया है मैंने कि तुम मुझसे बात करो,
जब तुम्हे मेरे रोने से फर्क नहीं,
पड़ता तोह मेरे होने या न होने से क्या फर्क पड़ेगा……|
सबसे मुश्किल है समेटना….,
बाते हो , रिश्ते हो या चाहे टुटा दिल|
Zindagi Sad Shayari | Best सैड शायरी हिंदी में

जीते थे हम कभी शान से,
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से,
मगर फिर गुज़ारे उस मुकाम से की,
नफ़रत हो गई है मोहोब्बत के नाम से….|
सुक्रिया कीजिये धोका देने वालों का,
वो सिर्फ हमे रुलाते नहीं ज़िन्दगी जीना सिखाते है….|
कोई इतना भी बिजी नहीं होता जितना हमें दिखता है,
बिजी बिजी बोल कर लोग हमे इग्नोर करते है|
खो देते है…..फिर खोजा करते है,
यही खेल लोग ज़िन्दगी भर खेला करते है…..|
बस मुझे आप अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे मुझे कितना भी रुला लो|
कमजोर कोई नहीं होता…..
सब वक़्त का खेल है साहब|
शायद अब कभी लौट न पाव ख़ुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगा कर खरीद लिया है मुझे……|
Sad Shayari in Hindi | Akelapan Sad Shayari
वो ज़िन्दगी भी मौत से कम नहीं,
अगर दिल में रहने वाले ज़िन्दगी में नहीं है….|
सीधे सीधे जेहेर देदो पर किसी को झूठा प्यार,झुठी कसम, झूठा भरोसा और झूठी तसल्ली मत दो…..|
भूल जाऊ मैं तुम्हे, लोग मुझसे यह आसानी से कह देते है,
शायद प्यार को खेल समझते है इसलिए मुंहजुबानी कह देते है…..|
जख्म आज बहु तजा है, पर निशान चला गया,
मोहोब्बत तोह आज भी बेपनाह है , पर वो इंसान चला गया|
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया मैंने,
हाथ तो सबसे मिलया पर दिल नहीं मिलाया मैंने|
अब यह न पूछना मुझसे की मैं अलफ़ाज़ कहा से लाती हो…,
कुछ दूसरों के सुनती हू दर्द कुछ खुद के सुनती हू|

फैसला यह है कि अब आवाज नहीं देना किसी को,
हम भी देखे कौन कितना तलबग़ार है हमारा…….|
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दू मैं..,
गम रहे….दम रहे…..फरियाद रहे….तेरी याद …..|
लाख चहु की तुझे याद न करूँ लेकिन…..,
इरादा अपनी जगह….बेबसी अपनी जगह…|
जाने लगे छोड़ कर दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाकत कर दी…
सोची थी कि छुपा लेंगे गम अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी….|
Attitude Sad Shayari | 1000+ सैड शायरी हिंदी में
वो जान गए थे कि गम में हमे मुस्कुराने की आदत है,
देते थे नया जख्म रोज मेरी ख़ुशी के लिए….|
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी,
अब वो चाहे दिल का दर्द हो या आँखों का पानी|
रो पड़ा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथों की लकीर देख कर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी|
बदला हुआ कहते है मुझे,
जो खुद पहले जैसा नहीं रहा….|
मेरे पास ही पर न जाने क्यों…..,
अब वो शख्स गया सा लगता है|
खुदा ने लिखा ही नही उसको मेरी किस्मत में शायद….,
वरना खोया तोह बहुत कुछ था उसको पाने के लिए….|
इश्क़ का सफर खत्म ही समझिए,
उनकी बातों से अब जुदाई की महक आने लगी है|
कैदी है सब यहाँ….
कोई ख्वाबो का,
कोई ख्वाहिशो का|
अपना बना कर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तोह मजबूरी का बहाना बना दिया|
प्यार किया नादान थे हम,
गलती किया क्यूंकि इंसान थे हम…..
आज जिनसे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है,
कभी उसकी जान थे हम|
इश्क़ के सपनो का हर मीठा लम्हा गुज़र गया,
तेरा प्यार झूठा था, वादा करके मुकर गया|
अल्सर लोगो को जब नए लोग मिल जाते है,
तोह पुराने लोग बोझ लगने लगते है|
Sad Shayari Apno Ke Liye
कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते है ,
की हम खामोश से हो जाते है…
और सोचते है की क्या हम इतने बुरे थे|
कुछ अजीब सा चल रहा है यह वक़्त का सफर,
एक अजीब सी खामोशी है खुद के ही अंदर|
याद करोगे एक दिन मुझे यह सोच कर कि,
क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की |
कितना पागल है यह दिल कैसे इसे समझाऊं,
की जिसे तू खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता|
बहुत कुछ है कहने को,
पर पता नहीं क्यों इस दिल को अब खामोश रहना अच्छा लगता है…..|
पता तोह मुझे भी था कि लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हे उन लोगो में गिना ही नहीं था|
दर्द सबसे ज्यादा तब होता है ,
जब हम अपना दर्द किसी को नही बता पाते|
तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे ,
पर हम ही टूट गये किसी को चाहते चाहते…..|
हालत कह रही है अब मुलाकात नही है मुमकिन….
पर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतज़ार कर|
Sad Shayari in Hindi | Sad Shayari About Life
यह रात आखिरी रात हुई तोह क्या करोगे…
कल हम न रहे तोह इस नाराजगी का क्या करोगे|
लाइफ में कोइन आना है यह इम्पोर्टेन्ट नही…,
आखिरी तक कौन रहता है यह इम्पोर्टेन्ट है|
तकलीफ मिट गई पर एहसास रह गया….,
खुश हु की चलो कुछ तो मेरे पास रह गया…
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ बिखर जाता है,
रिश्ते भी, सपने भी, और अपने भी,……|
मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सिख लिया,
सबको लगता है की हमे टालक्लीफ ही नही होती|
जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ,
न तोह आँशु निकलना खुद ही बंद हो जाते है…|
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते|
अच्छा हुआ तूने हमे तोड़ कर रख दिया,
घमंड भी तोह था हमे तेरा होने का|
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क़ है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है…..|
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हमारा हाल पूछ कर,
हाल हमारा वही है जो तूने बना रखा है|
यह इश्क़ है जनाब….
यहाँ इंसान निखरता भी कमाल है,
और बिखरता भी कमाल है|
नाम मौत से दूर हो न ज़िन्दगी के पास हु,
बस सांसे चल रही है मैं एक ज़िंदा लाश हु|
Sad Shayari in Hindi | Alone Sad Shayari

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है ,
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है |
शता ले ज़िन्दगी जितनी सतना है,
मुझे कौन से इस दुनिया में दुबारा आना है….|
तू मेरे बिना खुश है तोह शिक़ायत कैसी,
अब मैं तुझे खुश न देखूं तो मोहब्बत कैसी|
थक गये थे खुद को साबित करते करते,
अच्छा हुआ तुमने हमे गलत समझ लिया|
वो किसी और का हो कर बोलते है,
तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता है|
दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है……,
जो रिश्ता दिल से निभाते है|
Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में
ज़िन्दगी उस दौर से गुज़र रही है……
जहाँ दिल दुखता है,
और चेहरा हसता है|
दिल कितना भी तकलीफ में हो,
पर तकलीफ देने वाला दिल में ही होता है|
बहुत तकलीफ देते है वो दर्द,
जो बिना कसूर के मिलते है|
इश्क की मंजिल नहीं होती साहब,
बस सफ़र खूबसूरत होता है….|
नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी,
हम खुश है अपने तकलीफो के साथ|
सुकून देता है मुझे उसको खैरियत से देखना ,
क्या फर्क पड़ता है वो मेरा है या किसी और का|
तुम बदले तोह मजबूरी थी ,
हम बदले तोह बेवफा हो गए|
तेरे हर सवाल का जवाब यही है,
हाँ हम गलत और तू सही है|
तेरे बाद मैंने मोहोब्बत को जब भी लिखा बस गुनाह लिखा……|
आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी|
अकेले रहना और अकेले रोना, इंसान को बहुत मजबूत बना देता है|
आवाज नही होती दिल टूटने की,
पर तकलीफ बहुत होती है|
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
रिश्ते को वक़्त दो,
प्यार भी रहेगा और साथ भी…|
किस तरह से सुलह करू उसे,
झगड़ा भी तो नहीं हुआ है हमारा|
बड़े ही खुशनुमा वेहम में थे,
की उनके लिए हम अहम थे|
बदलता वक़्त और बदलते लोग,
कभी किसी के नही होते….|
न जाने किस बात पर नाराज है हमसे वो,
ख्वाबों में भी मिलते है तोह हमसे नहीं मिलते|
मुकम्मल यह ख्वाब जरूर होगा,
बस तुम यह जुनून कायम रखना|
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा हो कर,
तो दुआ है खुद से तुम्हे हम कभी न मिले|
देखो मेरी बात सुनो,
मुझे ज़िन्दगी से ज्यादा तुम्हारी जरूरत है|
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहोब्बत से दूर हो कर|
सिर्फ एक चोट और जख्म गहरा हुआ,
तम्माम उम्र गुज़र दी हमने इसे भरते भरते…..|
आराम से तनहा कट रही थी तोह अछि थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गई|
डर यह भी था की मैं उसे खो न दी,
सच यह भी है की मैंने उसे पाया ही कहाँ था|
कुछ दर्द, कुछ नमी कुछ बाते जुदाई की,
गुज़र गया ख्यालों से तेरी यादों का मौसम|
Love Sad Shayari | Zindagi Sad Shayari
बारिशों की बूंदों जैसी तड़प है मेरे इश्क़ में,
तू जमीं बन जा मैं खाक हो जाऊ तुझ में
इतना भी दर्द न दे ज़िन्दगी,
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं|
इस हसि के पीछे दर्द छुपा है,
तुझे क्या पता यह दिल कितना दुखा है|
आँख से आँसू कैसे नीचे गिरने दू,
पागल तेरी यादें मिटटी में मिल जाएगी|
जिसे उम्मीद हो और वही धोखा दे,
तो पुरे दुनिया से भरोसा उठ जाता है|
मुझसे मोहब्बत का तुम्हारा ख्याल अच्छा है,
मगर ख्याल, ख्याल तक ही अच्छा है|
होते तुम पास तोह कोई शरारत करते,
लेके तुम्हे बांहों में बेपनाह मोहब्बत करते|
पता करो वो ठीक तोह है, मोहोब्बत कर ली उसने|
जो साथ निभाने का वादा करते है,
वही अक्सर साथ छोड़ जाते है|
दुआ करो दम भी आयी निकले,
जिस तरह से तुम्हारी ज़िन्दगी से हम निकले|
We hope that you liked this “Sad Shayari” post. If you liked this post then don’t forget to share them with your Friends and brothers. And do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, Tumblr, and more social handles. If you want more Shayari then you can easily find them in the category section. You can always welcome to our site for this type of awesome shayaries.